सकील निवासी सटकपुरी ने सीएम विंडो में दी अपनी शिकात में बताया कि गांव सटकपुरी में फेयर एक्सपोर्ट नाम से मीट फैक्ट्री बनी हुई है जोकि आबादी क्षेत्र के अन्दर है जिससे केवल 100 मीटर दूरी पर लोगों के मकान बने हुए हैं, उक्त कम्पनी के कर्मचारी वा संचालक खून वा गन्दगी उपजाऊ भूमि पर डाल रहे हैं जिससे फसल खराब हो जाती है और किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।