थाना बरहन के आवल खेड़ा के पीड़ित के द्वारा थाना बरहन पर तहरीर दी गई है पीड़ित ने बताया है कि उसके दो रिश्तेदार घर पर आए थे, उन्हें खाना खिलाया, सोने के लिए जगह दी, जब परिवार सुबह उठा तो देखा घर का सामान बिखरा हुआ है, और दोनों लोग भी गायब हैं, और अपने साथ सोने के आभूषण सहित ₹10000 नगर लेकर चले गए हैं, थाना बरहन पर दोनों के नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।