सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर विकास प्राधिकरण (RDA) ने अम्बेडकर पार्क से फ़ोटो चुंगी तक के दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के ज़रिए नक्शे और क़ागज़ात माँगे गए हैं। जवाब देने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय बढ़ाने का आग्रह करने के लिए दुकानदार RDA कार्यालय पहुँचे।