जिले में अब आपात स्थिति में पुलिस मदद और तेजी से मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डायल-100 का अपग्रेडेड वर्जन डायल-112 सेवा शुरू की गई है। गुरुवार को इसका शुभारंभ जिले में किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह और विधायक बिसाहू लाल ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।