निशानी के उप प्रधान रूप लाल ने वीरवार शाम 5 बजे बताया की ग्राम पंचायत निशानी के मातला गांव में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। गांव के उप प्रधान रूप लाल का नया और पुराना मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरा क्षेत्र दहशत में है और ग्रामीणों के बीच त्राहि-त्राहि का माहौल बना हुआ है।