इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने शनिवार को यमुना नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। ग्रामीणों ने उन्हें नदी कटाव, जलभराव और मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसी दिक्कतों से अवगत कराया। सुनैना चौटाला ने कहा कि यमुना किनारे बसे गांवों के लोगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है।