सुल्तानपुर में बुधवार सुबह 11 बजे डायल 112 में कार्यरत सिपाही की पत्नी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पति के एक लड़की से अफेयर और ससुराल वालों की दहेज के लिए दी जा रही प्रताड़ना से तंग आई महिला ने सुसाइड करने की बात कही है। उसने इसके लिए पति समेत ससुराल वालों, पति की प्रेमिका व उसके परिवार और महिला थाने के स्टॉफ को जिम्मेदार ठहराया है। कुड़वार कस्बे की रहने वाली व