मंगलवार डेढ़ बजे दैवीय आपदा के बाद प्रशासन की मुस्तैदी और चल रहे कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे।उन्होंने छेनागाड़ क्षेत्र में चल रहे राहत व बचाव अभियानों का निरीक्षण किया।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छेनागाड को जोड़ने वाले मार्ग को अति शीघ्र बहाल करने को कहा।