जिला न्यायालय अनूपपुर में 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को नेशनल लोक अदालत का लाभ दिलाया जा सके। नेशनल लोक अदालत की जानकारी प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार रथ को रवाना जिले भर में किया गया ।