गुना में वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर को जिला न्यायालय में लगी। न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी ने बताया, 23 खंडपीठ ने 1648 मामलों का निराकरण किया। 8 करोड़ 21 लाख 19 हजार के कुल अवार्ड पारित हुए। 2088 लोग लाभान्वित हुए। वैवाहिक विवाद क्लेम संपत्ति बंटवारा बैंक बीमा विद्युत संपत्ति जल कर बीएसएनल के मामले रखे गए।