हमीरपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के बोर्ड बालाजी मंदिर की तिजोरी तोड़कर अज्ञात चोर नगदी चोरी कर ले गये। ग्रश सरपंच गीता देवी जाट ने बताया कि शंकरपुर ढाणी स्थित बालाजी मंदिर से गत रात्रि दान पात्र को तोड़कर चोरी कर ले गये। जानकारी सुबह मंदिर दर्शन को गए श्रद्धालुओं को मिली इस पर तत्काल पुलिस को सूचित किया गया । पुलिस ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया है।