ग्राम पंचायत हम्बोट में लगातार हुई बारिश ने लोगों की मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश के कारण शुक्रवार दोपहर के समय गाँव में दो अलग-अलग जगहों पर नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार, नेकराम पुत्र धनी राम का रिहायशी मकान अचानक तेज बारिश के चलते ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।