बारापत्थर स्थित नगर पालिका की चुंगी के सामने गुलदार का जोड़ा सड़क में अटखेलियां खेलते हुए रात्रि 1बजे के करीब सड़क पर पालिका कर्मचारियों के सामने दिखाई दिया और पालिका कर्मचारी घबरा गए।गुलदार के जोड़े का वीडियो cctv कैमरे में कैद हुआ है।इस दौरान पालिका के कर्मचारी चुंगी में तैनात थे उन्होंने इन गुलदारों को अपनी चुंगी के सामने आंखों से देख कर घबरा गए और चुंगी