गंजडुंडवारा कस्बा में संचालित न्यू मैट्रो हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चा की मौत हो गई जब कि बच्चा सुरक्षित है। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतका थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी 26 वर्षीय शमा पत्नी मुकीम है। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की ओटी को सीज किया।