आज दिनांक 25 जुलाई शाम लगभग 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप के खेले गए पहले मैच में जिया स्पॉटिंग सीनी ने डीएस ब्रदर्स सरमाली को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी। आज के दूसरे मैच में तुड़ियान एफ सी ने दीनबंधु एफ सी चक्रधरपुर को 5-0 से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की।