मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग म्याऊं डहरपुर रोड पर हड़ौरा पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहे दंपति दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी म्याऊं भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोनू दातागंज क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले है। वह अपनी पत्नी रीना के साथ अपनी ससुराल जा रहे थे। अचानक बाइक फिसल गई।