लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के मौजमाबाद गांव में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने पांच वर्षीय मासूम की जिंदगी छीन ली। गांव निवासी आसाराम का बेटा आशुतोष शनिवार को हल्के बुखार से पीड़ित था। इलाज के लिए परिवार ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर राम समूझ को बुलाया। आरोप है कि उसने घर पर पहुंचकर बच्चे को इंजेक्शन लगाया।