गर्मियां शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। जंगलों में आग कौन लगाता है इसका आज तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह बात भी सत्य है कि आग लगाने वाले भी अपने ही लोग होते हैं। हमीरपुर जिला में प्रतिदिन जंगलों में आग लगने की सूचनाएं मिल रही हैं, जिसके चलते जंगलों में रहने वाले पशु, पक्षी, जंगली जानवर सब इस आग में भस्म हो रहे हैं।