नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। पदभार ग्रहण उपरांत उन्होंने मीडिया से चर्चा कर आगामी कार्ययोजना साझा की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, गंभीर व महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, साइबर अपराधों की रोकथाम, ट्रैफिक प्रबंधन, शिकायतों का त्वरित निराकरण पहली प्राथमिकता ।