बता दे कि शनिवार शाम 4 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिखी राम चंद्राकार ने शिकायत में बताया कि वह कुरूद धमतरी का रहने वाला है। पेशे से किसान है। उसके पैर में रॉड लगा हुआ है जिसको निकलवाने और इलाज के लिए वह अपने बेटे के पास सत्यम विहार कॉलोनी आया था। रास्ते में उसे थकावट लगी तो उसे सड़क किनारे बैठ गया। तभी वहां रहने वाले सोहन मानिकपुरी ने उसके साथ,