सनावद पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चित्रमोड के किसान चंपालाल गुर्जर के बाडे से विगत दिनों चोरी हुए दो बैल को दो आरोपियों के साथ पकड़ा है।टीआई आरएस ठाकुर ने बुधवार को दोपहर तीन बजे बताया कि किसान चंपालाल गुर्जर के बाड़े से दो लाल कलर के बैल कीमत करीब 95 हजार रुपए चोरी होने की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।