हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के पास रविवार शाम करीब 4 बजे एक बोलेरो और टेंपो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में टेंपो चालक विद्यानंद सिंह (60) निवासी भरसौंता को गंभीर चोटें आई हैं।