ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व* को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी – पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं। स्वयं *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा* पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे है। शनिवार को *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी* ने विधि व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया