नगर कस्बे में सर्वसमाज द्वारा चलाए जा रहे पंजाब बाढ़ आपदा राहत शिविर में गांव आरसी के ग्रामीणों ने 41000 देकर सहयोग किया।जिसको लेकर मौके पर विक्रम गुर्जर,लालाराम,विजयराम,बाबूराम,महेश,मोती,खिलाड़ी,लोकेश आदि मौजूद रहे।वही नगर सर्वसमाज के लोगों ने ग्रामीणों का इस सराहनीय कार्य को लेकर धन्यवाद दिया।आपको बता दे कि नगर कस्बे में यह अभियान शुरू किया गया।