गुमला प्रखंड के बिंदा पंचायत अंतर्गत टेंसेरा गांव निवासी सुरेंद्र साहु का कच्चा मकान लगातार हो रहे बारिश से ध्वस्त हो गया। सभी सदस्य घर पर ही थे। इसी बीच मवेशियों को रखने वाला गोहार घर भर भरा कर गिर गया। जिससे मवेशी दब गए और उन्हें चोट भी लगी। मवेशी किसी तरह निकल कर बाहर आए वहीं घर के सदस्यों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।