सतना जिले के विख्यात नरसिंह अखाड़ा के महंत पूज्य संत 93 वर्ष की आयु पार कर चुके है।जो आप भी सारा काम खुद करते है।इस बीच उनकी मंगलवार के दिन अचानक तबियत बिगड़ी।इस दौरान उनके परम शिष्य व अखाड़ा के उत्तराधिकारी गणेश दास जी महाराज जी ने इलाज वास्ते उंचेहरा अस्पताल में किया भर्ती।खबर लगते ही शिष्य जन अखाड़े के साथ पहुचे उंचेहरा अस्पताल।