इंदोरा के तहत पड़ता ख्वाजी खड्ड पर बना पुल एक छोर से बाढ़ की चपेट में आता हुआ क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण पुल पर से अबाजाही थम गईं है. वहीं क्षतिग्रस्त हुए पुल का वीडियो शनिवार दोपहर बाद करीब दो बजे से सोशल मिडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एक शख्स साफ कहता सुनाई दे रहा है कि उक्त पुल अबैध खनन की बजह से क्षतिग्रस्त हुआ है.