पटियाली कस्बा के सेठजी पेट्रोल पंप के समीप दो बाईकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र और एक पुलिस कर्मी घायल हुआ। इस हादसे में थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम समसपुर तराई निवासी अर्जुन पुत्र उमेश चंद्र व उमेश चंद्र पुत्र गौरी शंकर और पुलिस कर्मी मनीष वर्मा घायल हुए। PRV 112 पुलिस ने घायलों को पटियाली सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें उपचार दिया गया।