जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलमनीया डैम में सोमवार की शाम डूबे युवक के शव को गोताखोरों की टीम मंगलवार की सुबह 10 बजे लगभग ने बाहर निकाल लिया है। बताया गया है कि दो दोस्तों के साथ मृतक युवक केलमानिया डैम गया था और जब वह डूब गया तो दोनों दोस्तों ने उसको वहां छोड़कर रफूचक्कर हो गए। लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।