10 सितंबर को शैलेन्द्र तिवारी पुत्र राकेश निवासी ग्राम कटका ने बघौली पुलिस को तहरीर दी थी कि अभियुक्त इलियास उर्फ सद्दीक निवासी ग्राम कटका थाना बघौली सहित 02 अभियुक्तों द्वारा उनके पिताजी को बस से टक्कर मार दी गयी। जिससे वादी के पिताजी घायल हो गये। जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर थाना बघौली पुलिस ने नामजद के पंजीकृत किया।