बीती रात सोमवार को मूसलधार बरसात से बीती रात दौसा में 177 एमएम बरसात हुई बरसात इतनी जोर की थी आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया।यहां तक की सिविल लाइन भी पानी में डूब गया सिविल लाइन के आसपास क्षेत्र में चारों ओर पानी ही अपनी नजर आया। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को सुबह 7:बजे सिविल लाइन में भरे पानी का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए