जिला परिषद की साधारण बैठक में सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए बरूणा-ननउर सड़क निर्माण और सोन नदी में कटाव रोधी कार्य कराने की जोरदार मांग की।उन्होंने बताया कि अगियांव प्रखंड के बरूणा से ननउर तक लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।