थाना सैक्टर-9 में दर्ज ई-रिक्शा बैटरी चोरी के मामले उप निरीक्षक अमर सिहँ व पुलिस दल ने आरोपी निशू निवासी गाँव गरनाला,मनप्रीत सिहँ निवासी गाँव धूराला अम्बाला व मुन्ना निवासी लालडू पंजाब को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों से चोरीशुदा ई-रिक्शा बैटरी व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है ।