धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.पी. बंसल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना वर्ष 2040 तक ही पूरा हो सकता है,उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल नवाचार और तकनीक के बल पर ही यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता, जब तक इन तकनीकों में मानवीय मूल्य नहीं जोड़े जाते, तब तक उनकी सफलता अधूरी रहेगी।