समस्तीपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्राइवेट बैंक के फाइनेंस कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुबौली निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र राम किशोर प्रसाद(26) के तौर पर हुई है। घटना चकमहेसी थाना क्षेत्र के बिरौली-टारा गांव के बीच की है। मृतक के बहनोई विपिन कुमार ने बताया कि राम किशोर भारत फाइनेंस कंपनी के दरभंगा शाखा में काम करता था।