मिल्कीपुर के रनापुर-कदनपुर मार्ग ठाकुर का पुरवा, जोगिया पुर आदि कई गांवों को जोड़ती है, जो जगह जगह गड्ढे में तब्दीलबों गई है। कुचेरा शाहगंज संपर्क मार्ग पर अजयनगर तिराहा से सारी, मिस्र का पुरवा, मिर्जापुर खजुरी व चमनगंज बाजार को जाने वाली सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। शनिवार को दोपहर 12 बजे संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, संपर्क नहीं हुआ