कटनी के बिलहरी स्थित घुघरा वाटर फॉल में नहाने के दौरान डूब रहे युवक पुलिस की सतर्कता से बचाया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।शुक्रवार शाम 4:30 बजे को बिलहरी चौकी मे सूचना प्राप्त हुई कि घूघरा वाटर फॉल में पानी के तेज बहाव मे मे एक युवक नहाते समय पानी मे डुब गया है,FRV तत्काल मौके पर पहुच कर लोगो की मदद से रस्सी से जान बचाई।