एक ओर जहां रक्षाबंधन को लेकर तरह तरह की मिठाइयां बनाई जा रही थीं तो वहीं रक्षाबंधन से पहले मिठाइयों में मिलावट को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। बुधवार दोपहर 2 बजे पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बख्तियारपुर नगर क्षेत्र स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर छापेमारी की। जहां जांच के दौरान फैक्ट्री में भारी अनियमितताएं पाई गई।