देर रात यशवंत सागर का गेट नंबर 1 खोला गया। इसके बाद यशवंत सागर से छोड़ा गया पानी गंभीर डैम पहुंच गया जल कार्य प्रभारी प्रकाश शर्मा ने शनिवार 12:00 के लगभग जानकारी देते हुए बताया की यशवंत सागरे तीन-चार गेट यदि कुछ घंटे लगातार खुले रहते हैं तो गंभीर डैम पूरी क्षमता से भरने की स्थिति में आ जाएगा। अभी तक गम्भीर डेम में 785 एम सी एफ टी पानी आने से गम्भीर का