दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव सीसरोई से सामने आई है।जहां खेत बंटवारे को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच झगड़ा हो गया और इसी दौरान मारपीट हो गई।मारपीट में घायल हुई देवरानी के द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की हैम देवरानी सुमन का आरोप है।