गीडा सेक्टर 13 में मंगलवार सुबह बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन गिरिजेश साहनी काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दूध डेयरी के सामने बिजली के तारों की मरम्मत करते समय वे बिजली के खंभे से नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहजनवा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।