बबेरू तहसील क्षेत्र के गुजेनी गांव के ग्रामीणो ने गुरुवार की दोपहर बबेरू तहसील पहुंचकर गांव में बरसात के कारण कच्चे मकान में पानी घुसने से कच्चे मकान गिरने के कगार में है, और जो बाढ़ पीड़ित को राशन किट वितरण लेखपाल व प्रधान के द्वारा किया गया है उसमें धांधली का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल के खिलाफ बबेरू SDM को प्रार्थना पत्र सौंपा है।