कलेक्टर रोहित व्यास ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर को गंभीर अनियमितताओं, अनुपस्थिति, विद्यालयीन कार्यों में लापरवाही, अनुशासनहीनता और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से शुक्रवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार , आरोप है कि प्राचार्य नियमित कक्षाएं नहीं लेते।