फ़रीदाबाद में अरावली के जंगलों में मिला 14 वर्षीय फ़ैजान का शव, कल बड़खल गाँव से लापता हुआ था फ़ैजान, गर्दन पर सुआ घोपे और सर पर पत्थर से किया गया वार, क्राइम ब्रांच और सूरजकुण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस में मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने कल बच्चे के गायब होने की शिकायत पुलिस को दी थी, पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है