चरखी दादरी जिले के गांव झोझू कलां में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार झोझूकलां बस स्टैंड के सामने कई फूट पानी खड़ा हो गया है जिसके कारण राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है वहीं कई दुकानों में भी पानी घुस गया है। ग्रामीणों को गहरे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।