हेरहंज थाना क्षेत्र के मंगरदाहा पुल के पास आज सोमवार सुबह करीब 8 बजे दो हाईवा वाहनों के टक्कर में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l घायल चालक की पहचान चिरू ग्राम निवासी मुद्रिका गंझू के पुत्र सुमित गंझू के रूप में हुई l जिसे बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया l जहां पर डॉ ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर कर दिया l