आशा देवी महाविद्यालय सादुलपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार का आयोजन संस्थान के सचिव डॉ. कौशल पूनियां की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। डॉ कोशल पूनिया ने आये हुए अतिथियों को आभार व्यक्त किया।