हवेली खड़गपुर जमुई एनएच 333 मुख्य मार्ग के मधवा चौक के समीप शनिवार की शाम 6 pm बाइक के टक्कर से 6 वर्षीय बालक घायल हो गया वही समाज सेवी तुलसीपुर समदा गांव निवासी प्रशांत कुमार बिंद ने घायल बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया किसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी और परिजन अस्पताल पहुंचे । जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।