टांगरी नदी और घग्गर नदी का पानी खतरे के निशाने के के करीब पहुंच नागरिक रहे सावधान। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि बरसात के चलते आसपास की नदियां और नाले पूरी तरह से भर गए हैं सभी नागरिक अपना अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0171 2533 360 जारी किया गया इस विपत्ति पर संयम बनाए रखें