बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास एक सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जब अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।